
सपाक्स पार्टी मध्यप्रदेश इकाई ने लिखा एनएचएआई को पत्र, संकेतक उचित जगह लगाए
शिवपुरी। सपाक्स पार्टी मध्यप्रदेश इकाई ने एनएचएआई महा प्रबंधक को पत्र लिखकर झांसी शिवपुरी और शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर संकेतक उचित स्थान पर लगवाने की मांग की हैं। महेन्द्र कुमार दुबे जिला संयोजक शिवपुरी (म.प्र.) ने बताया की झाँसी से कोटा-भगोरा होते हुये शिवपुरी में प्रवेश पॉईंट तथा कोलारस से CRPF centre बड़ौदी होते हुये शिवपुरी शहर के प्रवेश Points पर जो Disphy Boards लगाये गये है वह ऐसी Angle पर है कि रात्रि Angle में छोटे चार पहिया वाहन चालक को दूर से आसानी से दिखाई नहीं देते हैं कई वार कुछ वाहन 2-3 km तक Highway पर आगे निकाल जाते हैं एवं वापिस जाते हैं। अतः कृपया इन्हें shift करके उचित जगह लगवाने की व्यवस्था करें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें