शिवपुरी। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में देश भर में अलग अलग रंग देखने मिले, कई कलाकार सामने आए तो कई रोचक जानकारी सामने आई। शिवपुरी की बात करें तो कई नन्हे कलाकार नृत्य, कविता तो कई स्कूल भगवान राम की प्रस्तुति से देश भर में छाए। गायिका मेहुल जैन का गीत मेरे राम आयेंगे तो जोरदार हिट हुआ और pm मोदी ने उसे टैग कर ऊंचाई दी। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के युवा कवि और एक समय राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते रहे आशुतोष शर्मा ओज के गीत पर शिवपुरी के ही मोटिवेशनल स्पीकर *डॉ शैलेंद्र सिंह* ने *रामलला प्राण प्रतिष्ठा* के उपलक्ष्य में एक ओजस्वी भजन *"विराजे अवधपुरी श्री राम"* गाया है। आपको पसंद आएगा। कृपया सुनें और अन्य लोगों को भी Share करें।
*आज खुशी से और उमंग से*
*हर दिल बना है धाम*
*विराजे अवधपुरी श्री राम*
जय श्री राम 🚩🚩🚩

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें