करैरा। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, देश भर में उत्साह है, इसी बीच करैरा की होनहार सलोनी तिवारी का नया भजन, "फूलों से सजाओ बगीचा धाम, आ गये हैं अब प्रभू श्रीराम", यू ट्यूब पर धूम मचा रहा हैं।
आपको बता दें की करैरा क्षेत्र में आस्था के केन्द्र, सुप्रिसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बगीचा हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रभू श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया हैं। इधर अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी, और उसी के साथ ही उसी दिन बगीचा मंदिर करैरा में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा भी की जा रही है।
इस कार्यक्रम को अत्यंत भव्य वनाने के लिये करैरा नगर के तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के धर्मप्रेमी बंधु व्यापक तैयारियों में रात-दिन जुटे हुये हैं।
इस अवसर पर करैरा क्षेत्र की नवोदित सुविख्यात भजन गायिका कु. सलौनी तिवारी ने एक बहुत ही सुंदर भजन तैयार किया है। भजन के बोल हैं "फूलों से सजा दो बगीचा धाम, आगये हैं अव प्रभू श्रीराम ..... की शब्द रचना श्री दिनेश दुबे (राजगढ़) द्वारा की गई है तथा संगीत श्री जुगेश शाक्य शिवपुरी द्वारा दिया गया है। भजन की रिकॉर्डिंग सलोनी के स्वर में सुरताल स्टूडियो शिवपुरी में की गई है। भजन का प्रोमो वीडियो (आंशिक वीडियो) पहले जारी कियागया। संम्पूर्ण भजन 18 जनवरी को सलौनी तिवारी के यूट्यूव चैनल पर जारी हो गया। वीडियो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि सलोनी तिवारी मूल रूप से करैरा तहसील के डामरौन ग्राम की रहने वाली हैं तथा करैरा के सीएम राईज मॉडल स्कूल में गणित संकाय से कक्षा 11 वीं में अध्यनरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें