ग्वालियर। सूर्या फाउंडेशन एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन (आइएनओ) के संयुक्त तत्वावधान में रमन शिक्षा समिति के सहयोग से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सूर्य मंदिर परिसर में पहली बार आयोजित किए गए इस आयोजन में जगतगुरु आनंदेश्वर महाराज के सानिध्य में एक हजार लोगों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर इतिहास रच दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर थे। अध्यक्षता डॉ. केशव पाण्डेय ने की। जबकि आदित्य बिरला ग्रुप के संतोष सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंगल सिंह यादव, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक सुशील बरुआ, सूर्य आदर्श ग्राम योजना के प्रमुख प्रमोद आसरे एवं आईएनओ के सचिव त्रिभुवन सिंह विशिष्ट अतिथि थे।
आईएनओ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम गौतम ने स्वागत भाषण दिया। योग गुरुओं ने लोगों को सूर्य नमस्कार कराया गया।
सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक
मुख्य अतिथि शेजवलकर ने कहा कि सूर्य नमस्कार शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाने के साथ, शरीर पर बेहतर नियंत्रण बनाने, मन को शांति देने, संतुलित ऊर्जा और आंतरिक शांति प्रदान करने में मददगार है।
योगासनों में सर्वश्रेष्ठ सूर्य नमस्कार
विशिष्ट अतिथि पाण्डेय ने कहा कि सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला अभ्यास ही हमारे सम्पूर्ण शरीर का व्यायाम कराकर तन और मन में नवीन ऊर्जा का संचार करता है। आनंदेश्वर महाराज ने कहा कि सूर्य नमस्कार न केवल हमें शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी चिंतामुक्त और तनावमुक्त बनाए रखता है। कार्यक्रम का संचालन आनंद विभाग के मनोज द्विवेदी ने आभार व्यक्त त्रिभुवन सिंह ने किया ।
अंत में आयोजक हरिओम गौतम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस दौरान 50 से अधिक शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं अन्य समाज सेवी ने अपनी भागीदारी निभाई। प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान सूर्या फाउंडेशन के मुकुल पुरुषोत्तम, योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, जयनारायण श्रीवास्तव, परमानंद श्रीवास, राजेंद्र मुदगल, रामदास माहौर, शिवकुमार रजवाड़ी, अशोक कुमार, राघवेंद्र सिंह, आकाश तोमर, जयदयाल शर्मा एवं नीतू तोमर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें