
धमाका न्यूज: शिवपुरी झांसी फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत
शिवपुरी। सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत होने का अनुमान हैं। वन टीम ने उसका pm करवाया हैं जिसके बाद सच्चाई सामने आयेगी। बता दें की सुरवाया क्षेत्र में तेंदुआ की चहल कदमी देखी जा रही थी। यह पिछले कुछ दिनों से फोरलेन के आसपास घूमता हुआ देखा गया, मोबाइल में दीवार पर चलते कैद हुआ था। बीते रोज सुरवाया थानांतर्गत फोरलेन पर छबीले हनुमान मंदिर के पास तेंदुआ की लाश पड़ी मिली। तेंदुआ को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। पुलिस और वन टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुआ के शव का पीएम करवाया। माना जा रहा हैं की मंगलवार की शाम करीब पौने सात बजे छबीले हनुमान मंदिर के पास जब कोहरे के बीच यह तेंदुआ फोरलेन हाईवे को क्रास कर रहा था तो इसे किसी अज्ञात वाहन ने बहुत जोर से टक्कर मार दी। टक्कर तेंदुआ के पिछले हिस्से में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी समय डायल-100 भी गश्त करते हुए क्षेत्र में गुजरी तो डायल-100 के स्टाफ को यह मृत तेंदुआ नजर आया। मामले की सूचना सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान को दी गई, वह मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर मामले की सूचना वन विभाग को दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें