शिवपुरी। सड़क निर्माण ना होने से परेशान ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की हैं। मामला पोहरी रोड स्थित ग्राम सिरसौद का है जहा लोगो का कहना है की सरपंच द्वारा सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए राशि पूर्व में ही निकाल ली गई है और अभी तक कोई न ही सड़क निर्माण हुआ है और न ही कोई विकास कार्य। ग्रामीणों का कहना है की इसलिए जांच के लिए टीम गठित की जाए और दोषियों को दंडित कर सड़क डलवाई जाए।
ये लिखा आवदेन
ग्राम पंचायत सिरसौद जनपद पंचायत शिवपुरी जिला शिवपुरी में पदस्थ विपिन शर्मा पुत्र महेश शर्मा द्वारा पंचायत में काम करवाये जा रहे निर्माण कार्यों जिसमें सीसी रोड कार्य नहीं कराया है और राशि निकाल ली गई है इसी प्रकान मैन्टीनेस के नाम पर लाखों रूपये निकाल लिये है इस प्रकार उक्त पंचायत में सरपंच द्वारा 15 लाख रूपयों का भष्टाचार किया गया है जिसकी जिलास्तर से टीम गठित कर जांच कराई जाना आवश्यक है। जिससे द्वारा किये गये भष्टाचार उजागर हो सकें व श्रीमान हमारे द्वारा ऑनलाईन पंचायत में जो फर्जी कार्य कराये है और भष्टाचार किया है उन कागजात की कॉपी इस पत्र के साथ संलग्न की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें