
लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ ने बड़ोदी जेल परिसर में मनाया गणतंत्र दिवस
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ ने बड़ोदी जेल परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया। 26 जनवरी की सर्द भरी सुबह में राष्ट्रीय पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से लायंस क्लब साऊथ द्वारा सर्किल जेल बदौड़ी में मनाया गया, जिसमें क्लब द्वारा एक टीवी, ट्राईसाइकल और लायन जे पी जैन द्वारा मिक्सर ग्राइंडर कैदी भाइयों, बहनों को समर्पित किया गया! हर वर्ष परम्परा अनुसार 15 अगस्त या 26 जनवरी को कुछ कैदियों को उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए रिहा किया जाता है, ये जानकारी जेल अधीक्षक श्री रमेश चंद्र आर्य ने दी, और बताया की आज आपकी मदद से एक कैदी की रिहाई सम्भव है तब लायंस क्लब की अध्यक्ष कोमल सिंह राणा ने जमानत अदा कर एक ज़रूरत मंद कैदी की रिहाई में अपना सहयोग दिया, संस्था अध्यक्ष ने सभी को सम्बोधित करते हुए संविधान, नियम क़ानून को ध्यान में रखते हुए आचरण को अपना व्यवहार बनाने को कहा, साथ ही जेल अधीक्षक श्री रमेश चंद्र आर्य जी का स्वागत लायन प्रवीण गुप्ता ने किया, उप जेल अधीक्षक श्री दिलीप सिंह जी का स्वागत लायन उषा सतीश मंगल ने किया, आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष लायन मोनिका जैन ने किया, लायन सीमा, गंगाधर गोयल, लायन नीलम सुनील भिसानी, लायन प्रवीण जैन, लायन पारस जैन उपस्थित थे!

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें