
योग दिवस पर हार्टफूलनेस ध्यान टीम ने योग के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षक गण को हार्टफूलनेस ध्यान के बारे में समझाया, रिलैक्सेशन कराया
शिवपुरी। योग दिवस पर हार्टफूलनेस ध्यान टीम ने शिवपुरी के क्रमांक एक एवं क्रमांक दो स्कूल में योग के कार्यक्रम में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों एवं शिक्षक गण को हार्टफूलनेस ध्यान के बारे में समझाया एवं रिलैक्सेशन कराया। साथ ही अगले सप्ताह शाला प्रमुख ने तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन करने की सहमति ली। हम ह्रदय से उनका धन्यवाद करते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें