शिवपुरी। अखिल भारतीय जानकी सेना सेवा संगठन रजि, शिवपुरी द्वारा संचालित, देश का पहला जे एस एस सुंदरकाण्ड विद्यालय जिसमें छात्र छात्रायें सीख रहे हैं हनुमान चालीसा और सुंदरकाँठ पठन पाठन
सनातन धर्म संस्कृति और संस्कारों के साथ रामचरित मानस गीता भागवत एवं अन्य धर्म ग्रंथों से भी परिचित हो रहे विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग देखते ही बनती है। विद्यालय के प्राचार्य पं अजय शंकर भार्गव जो अनेक कला विधाओं के जानकार ,गिनीज वर्ल्ड रिकार्डर ,कवि लेखक गायक वादक राष्टृीय कथा व्यास हैं। एक जानकारी में उन्होंने बताया विद्यालय पूर्णतः निशुल्क है प्रत्येक रविवार को दोपहर 2 से 4 विद्यालय संचालित होता है अभी जानकी संगठन के सदस्यों के बालक बालिका को ही इसमें प्रवेश की पात्रता है
20 विद्यार्थी अभी चयनित हैं और अधिक संख्याँ में छात्र छात्रा प्रवेश हेतु माता पिता अभिभावकों के साथ आ रहे हैं आवश्यकता पडने पर दूसरा बैच भी शीघ्र प्रारंभ किया जा सकता है। जानकी सेना संगठन के राष्टृीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने 2024 के नयेप्रथम वर्ष सत्र में स्वयं विद्यार्थियों और संगठन के अन्य सहयोगी सदस्यों सहित संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक एव सुंदरकाँड विद्यालय प्राचार्य अजय शंकर भार्गव जी और विद्यार्थियों के साथ जानकी माँ और रामचरित मानस एवं सुंदरकाण्ड की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया।
विजयपुरम कालोनी स्थित विद्यालय में 18 पुराण 6 शास्त्र रामायण भागवत गीता सहित अनेक धार्मिक ग्रंथ और जीवनोपयोगी पुस्तकों की एक लायब्रेरी संकलित है यहाँ प्रत्येक रविवार को विद्यालय एवं प्रत्येक गुरुवार को रामजानकी कृपा दिव्य दरबार लगता है इस लाय ब्रेरी में यहाँ बैठकर उपल्बध कोई भी धर्म ग्रंथोंका अवलोकन और अध्ययन पूर्व सूचना देकर कोई भी लाभ उठाना चाहें स्वागत है। अधिक जानकारी हेतु मो नं 9993486638 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें