Shivpuri। अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने इनर व्हील शताब्दी दिवस मनाया । इनरव्हील क्लब विश्व की सबसे बड़ी महिला संस्थाओं में से एक है जिसके सेवा, अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना और सच्ची मित्रता जैसे लक्ष्य हैं । इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने इनरव्हील शताब्दी दिवस एवम् अध्यक्ष भारती जैन का जन्मदिन एक साथ अध्यक्ष के निवास स्थान पर मनाया,जिसमें क्लब के समस्त सदस्यों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी और क्लब की अध्यक्ष भारती जैन को उपहार दिया। कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । अध्यक्ष के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में समस्त सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष भारती जैन,सचिव बबीता गुप्ता के अतिरिक्त डॉ सुनीता गौड़,मंजू बंसल,सोनिया सांखला,नीलम जैन,दीपा वैश्य,कुसुम ओझा,संध्या अग्रवाल,अमीषा जैन,डॉ दीपमाला चौरसिया,शीला अग्रवाल,साधना मंगल,मीना गोयल,दीपिका सांखला,चेतना गुप्ता और मोना ढींगरा उपस्थित थीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें