Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शा जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के विद्यार्थियों ने देखी पीएम मोदी की लाइव परीक्षा पर चर्चा

सोमवार, 29 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में दिखाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा  यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजू बाथम जी, मंडल अध्यक्ष केपी परमार जी, जनपद सदस्य रावत, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ,प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव  शिक्षक शिक्षिकाएं तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का  मनोबल बढ़ाया। 
प्रधानमंत्री जी द्वारा आज 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा की गई, जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं
1. किसी भी प्रकार के प्रेशर को सहन करने की आदत डाले । 
2.जीवन में कॉम्पिटिशन न हो तो जीवन प्रेरणाहीन बन जाएगा
3. विकृत स्पर्धा का भाव परिवार में बो दिया जाता है इससे द्वेष भाव उत्पन्न होता है , यह बीज आगे चलकर जहरीला वृक्ष बन जाता है। 4.ज्यादा अंक लाने वाला दोस्त प्रेरणा बन सकता है।
5. ईर्ष्या भाव मन में न आए 
6.माता-पिता बच्चों को तुलनात्मक कोसते हैं, इससे बचना चाहिए 
7.माता-पिता अपनी असफलता पर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड ही विजिटिंग कार्ड की तरह उपयोग करते हैं
8. दोस्त हमसे ज्यादा तेजस्वी हो और उनसे सीखने का प्रयास करना चाहिए
9. संगीत से पूरे स्कूल का तनाव दूर किया जा सकता है 
10.शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध परीक्षा तक निरंतर बढ़ता रहे तो परीक्षा में तनाव की नौबत नहीं आएगी
11. छात्र को लगना चाहिए कि शिक्षक का संबंध विषय से हटकर पारिवारिक भी है
12. शिक्षक बच्चों के घर जाकर उनकी उपलब्धि बताएं 
13.उनके गुणों का विश्लेषण करें
14. शिक्षक का कार्य जॉब करना नहीं , जिंदगी बदलने का है
15. बच्चे को उसकी मस्ती से परीक्षा में जाने दे, अनावश्यक प्रयोग माता-पिता ना करें 
16.परीक्षा हाल में हंसी मजाक में शुरुआती पल बिताए
17. हमें परीक्षा हाल में खुद में ही खोया रहना चाहिए
18. पक्षी की आंख पर ध्यान हो, लक्ष्य या पर ध्यान बना रहे । 19.पहले पूरा प्रश्न पत्र पड़े फिर टाइमिंग तय करें
20. लिखने की आदत बनाए रखें 50% समय लिखने पर दें
21 लिखना बड़ी चुनौती होती है 
21.लिखने से शार्पनेस आएगी
22. अपनी लिखी हुई चीज को करेक्ट करें।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129