प्रधानमंत्री जी द्वारा आज 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा की गई, जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं
1. किसी भी प्रकार के प्रेशर को सहन करने की आदत डाले । 
2.जीवन में कॉम्पिटिशन न हो तो जीवन प्रेरणाहीन बन जाएगा
3. विकृत स्पर्धा का भाव परिवार में बो दिया जाता है इससे द्वेष भाव उत्पन्न होता है , यह बीज आगे चलकर जहरीला वृक्ष बन जाता है।
4.ज्यादा अंक लाने वाला दोस्त प्रेरणा बन सकता है।
5. ईर्ष्या भाव मन में न आए
6.माता-पिता बच्चों को तुलनात्मक कोसते हैं, इससे बचना चाहिए 