Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: #चीन_में_मृत_ग्वालियर_के_सुरेंद्र_कुशवाह_के_पुत्र_प्रबल_कुशवाह_के_पार्थिव_शरीर_को_भारत_जल्द #_लाने_के_लिए_केंद्रीय_मंत्री_ज्योतिरादित्य_सिंधिया_ने_लिखी #विदेशमंत्रालय_को_चिट्ठी_ और आज दूरभाष पर की विदेश मंत्री से गहन चर्चा

बुधवार, 3 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। महानगर के कंपू राक्सीपुल लश्कर निवासी श्री सुरेंद्र कुशवाह के पुत्र श्री प्रबल कुशवाह की चीन में संदिग्ध मृत्यु कुछ दिन पहले हो गई हैं। जिसके बाद परिजन जल्द पार्थिव शरीर भारत लाने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद उनके परिवजनों ने #नरेंद्र_सिंह_गुर्जर जिला अध्यक्ष श्रीमंत सिंधिया फैंस क्लब ग्वालियर ग्रामीण के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मदद माँगी थी। नरेंद्र सिंह गुर्जर ने श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को इस दुखद घटना के बारे में अवगत कराया एवं केंद्रीय मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत विदेश मंत्री श्री एस . जयशंकर जी को पत्र लिखा । 
और आज शाम को विदेश मंत्री से इस विषय पर गहन चर्चा भी की है।
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र तथा दूरभाष के माध्यम से में विदेश मंत्री जी से सहानुभूतिपूर्वक कारवाई का आग्रह व अब तक की गई कारवाई के जानकारी भी माँगी । इसके बाद इस मामले में विदेश मंत्रालय से तेज़ी से कार्य कर रही है व विदेश मंत्रालय ने चीन में स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिए है । विदेश मंत्रालय पूरे मामले पर विशेष ध्यान दे रहा है, भारतीय दूतावास परिवार के संपर्क में भी हैं व ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जल्द से जल्द पार्थिव शरीर को भारत लेकर आया जाए ।
 श्री प्रबल कुशवाह आठ महीने पहले नौकरी के लिए चीन की राजधानी बीजिंग गए थे । परिवारजनों का आरोप है की उनकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थियों में हुई है।
सिंधिया ने किया ट्वीट
माननीय विदेश मंत्री श्री @DrSJaishankar जी का आभार, जिन्होंने मेरे आग्रह पर ग्वालियर (म.प्र.) के निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह कुशवाह के सुपुत्र श्री प्रबल कुशवाह जिनकी चीन में आकस्मिक मृत्यु हो गयी है, उनके शव को चीन से वापस लाए जाने के अनुरोध को स्वीकार किया। 
माननीय मंत्री जी के निर्देशानुसार, बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास इस मामले की प्राथमिकता से कार्यवाही कर रहा है तथा संबंधित स्थानीय अधिकारियों के साथ इस मामले की जांच भी की जा रही है। मुझे विश्वास है की जल्दी ही मृतक के पार्थिव शरीर को भारत लाया जाएगा।  ईश्वर से प्रार्थना है की वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारजनों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दें। 
ॐ शांति। 🙏
Jyotiraditya m scindia CM Madhya Pradesh 
#narendra_singh_gurjar Akshay Saxena Shobhraj Parikh #ScindiaFansClubTeam











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129