शिवपुरी। अपने ज़माने के अंग्रेज़ी के प्रसिद्ध लेक्चरर श्री अरुनैश बनर्जी का आज 11-01-2024 की सुबह निधन हो गया, उनकी अंत्येष्टि दिन में 3 बजे श्मशान घाट शिवपुरी पर की गयी, उनकी शवयात्रा में उनके कई शिष्य संजीव बिलगैयाँ अधिवक्ता, राजेश पाठक, स्नेह रघुवंशी, संजय गौड़ राठौर पोस्ट ऑफिस तथा अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
शेक्सपियर भी कहते थे लोग
श्री बनर्जी सर अपनी ईमानदारी, बेबाक शैली तथा छात्रों के हित के लगातार कार्य के लिए प्रसिद्ध थे, शिवपुरी जिले का उनको शेक्सपियर कहा जाता है, उनके पढ़ाई बच्चे, आज देश विदेश में बड़े पदो पर आसीन है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें