पिछोर (शिवपुरी)। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने गत दिवस पिछोर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले सभी थाना एवं चौकी प्रभारीयों की एक महत्वपूर्ण क्राइम बैठक पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में ली गई।एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बैठक के दौरान सभी थाना एवं चौकी प्रभारीयों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए क्राइम एवं अपराध से संबंधित लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई इसके साथ ही उन्होंने सभी थानों में लंबित अपराध,चालान,मर्ग तथा गुम इंसान के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही जो आवेदन पेंडिंग है बह समय सीमा में पूर्ण करने को कहा।साथ ही कस्बे में अधिक पुलिस बल को लेकर भ्रमण किया जाए एवं रात्रि में प्रतिदिन गस्त लगाया जाए तथा रात्री समय में आने जाने बाले लोगों से पूंछताछ की जाए।इसके साथ साथ एसडीओपी शर्मा ने बताया की शाम के समय वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं वहानो की चैकिंग के दौरान उनके पेपर्स, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चैक किए जाए। मायनर एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही उन्होंने सभी को निर्देश देते हुऐ कहा की अवैधशराब, अवैधरेत, जुआ, सट्टा आदि कार्य करते मिलता है तो उस पर प्रकरण बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य रूप से पिछोर टी.आई.शिवसिंह यादव थाना प्रभारी खनियाधाना रत्नेश यादव थाना प्रभारी भोंती कमलकिशोरगोयल
थाना प्रभारी मायापुर ओ.पी. आर्य,उपनिरीक्षक थाना खनियाधाना अरविंद सिंह चौहान,उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी खोड अंशुल गुप्ता,उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी हिम्मतपुर विनोद यादव आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें