शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत शासकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज चलो अभियान' का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग एवं सदस्य प्रोफेसर प्रमोद चिडार, प्रोफेसर वीरेन्द्र कौशल द्वारा आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 शिवपुरी में कक्षा 12 के विद्यार्थियों से संपर्क किया और शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए मार्गदर्शन एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की गई इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक शिवपुरी एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी में भी छात्रों से संपर्क कर उन्हें कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया ।प्रोफेसर प्रमोद चिढ़ार द्वारा कॉलेज में उपलब्ध शासन की विभिन्न छात्रवृत्तियों एवं शासकीय योजनाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया । प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग द्वारा छात्रों को नवीन शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि अब महाविद्यालय में छात्र अपनी रुचि अनुसार किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं और स्नातक प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने पर उन्हें सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण करने पर डिप्लोमा और तृतीय वर्ष उत्तीर्ण करने पर डिग्री प्रदान की जाएगी। प्रोफेसर वीरेन्द्र कौशल द्वारा शासकीय महाविद्यालय में उपलब्ध अनेक भौतिक संसाधनों एवं संचालित गतिविधियों, स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की व आगामी बोर्ड परीक्षा में सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें