शिवपुरी। छोटी उम्र में कमाल करने वालों के बारे में धमाका आपको समय समय पर बताता रहा हैं, इसी क्रम में आज हम एक और होनहार की बात कर रहे हैं जिसने छोटी उम्र में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। ये हैं
अभिराज जैन पुत्र श्री अभिषेक जैन (महावीर जड़ीबूटी आयुर्वेद भवन) ने 7 साल की आयु में बैडमिंटन का आरंभ किया था, और 8 साल की आयु में उसने ओपन राज्य स्तर पर खेला। एक वर्ष के बाद, उन्होंने अपनी पूरी कड़ी मेहनत के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अंडर 14 बैडमिंटन में महज 9 साल की उम्र में उप विजेता का पद हासिल किया है।
अभिराज ने बैडमिंटन में अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए दिखाया है कि उनमें खेल के प्रति उत्साह और समर्पण की भावना है। उनके परिश्रम और संघर्ष की कहानी बैडमिंटन की दुनिया में उसका नाम रोशन कर सकती है। उनके परिवार और समर्थकों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है, और और उनके भविष्य में और भी उच्च स्तर की प्राप्ति की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें