शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने पीड़ित मानवता की सेवा कार्यों के उपक्रम में आज में आज अबोध बालिका मिष्ठी को मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक श्री देवेंद्र जैन के कर कमलों से एक आधुनिक किड्स व्हील चेयर प्रदान की । व्हील चेयर पर बैठ नन्ही मिष्ठी की मुस्कुराहट ने उपस्थित सभी लायन एवं अन्य अतिथियों को भावविभोर कर दिया । उल्लेखनीय है कि लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3233 E 1 के प्रोग्राम दिव्यांग सहायता के अंतर्गत यह कार्यक्रम रंगढ रेनबो स्कूल मै आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम मे विधायक देवेंद्र जैन का क्लब की ओर से सम्मान व अभिनंदन किया गया इस अवसर पर रंगड़ रेनबो स्कूल के संचालक श्री अशोक रंगड़, रीजन चेयर पर्सन लायन गोपिंद्र जैन, क्लब सचिव लायन शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संजीव ढींगरा, पूर्व RC घनश्याम सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष लायन शशि अग्रवाल, लायनेस इंद्रा सर्राफ ,लायन गजेंद्र शिवहरे, लायन राजकुमार शर्मा, लायन अमन चौधरी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर विधायक श्री देवेंद्र जैन ने लायंस क्लब की सेवा गतिविधियों की सराहना की , मिष्ठी के परिवारजन से चर्चा की व मिष्ठी के शीघ्र स्वस्थ होने एवं लायंस सेवागतिविधियों में सदैव उपस्थित होने व सहयोग का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें