जैसा कि विदित है की डॉक्टर खंडेलवाल निर्वाचन प्रशिक्षण के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर है एवं इनके द्वारा हाल ही में संपन्न विधानसभा निर्वाचन में जिले के समस्त मास्टर ट्रेनर्स एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न कराने में जिला प्रशासन द्वारा सौंप गए अन्य दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाह किया गया डॉक्टर खंडेलवाल भारत सरकार निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भी शामिल हुए ,साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी इन्होंने दो बार सहभागिता की है l
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉक्टर खंडेलवाल के मार्गदर्शन में जिले भर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता एवं समाज सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है l मतदान के क्षेत्र में भी प्रतिशत बढ़ाने में भी वर्ष भर जागरूकता का कार्यक्रम जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा किया जाता रहा है l
(जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सीईओ प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए)
डॉक्टर खंडेलवाल द्वारा जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन में सिप संबंधी गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया और इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव एवं जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन जिला पंचायत कार्यालय में डॉक्टर एस. एस. खंडेलवाल को प्रथक से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
डॉक्टर खंडेलवाल की इस उपलब्धि पर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके जैन पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार, डॉक्टर एस राठौड़ डॉ पवन श्रीवास्तव सहित अनेकों प्राध्यापक मित्रों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों ने बधाइयां प्रदान की l

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें