ग्वालियर। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है। मनुष्य के पास जो मूल संपत्ति है, वह मन है। इसीलिए कहते हैं, मन के जीते जीत, मन के हारे हार। तो मन को स्वस्थ रखना है, तो तन को भी स्वस्थ रखना ही होगा और तन को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है योग, उपरोक्त उदगार श्री विवेक शेजवलकर ने शासकीय उमावि पटेल सीएम राइस में जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मीरा मानसिंह राजपूत पार्षद वार्ड 12 , तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक सिंह आयुक्त ग्वालियर संभाग, अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर ग्वालियर, राजेश सिंह चंदेल एसपी ग्वालियर, नरेश गुप्ता एसडीएम ग्वालियर, दीपक पांडे संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ग्वालियर , अजय कटियार डीईओ, श्री रविंद्र सिंह तोमर डीपीसी , दिनेश चाकणकर जिला योग प्रभारी, श्रीमती मंजू सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी,श्री आरके सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी , पुष्पेंद्र शर्मा अध्यक्ष जिला योग समिति, सुशील बरुआ, संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद , जय दयाल शर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ग्वालियर , प्राचार्य जितेंद्र सिंह भदोरिया, उप प्राचार्य डॉ सरिता तोमर, प्रधानाध्यापक राजेश भार्गव, सहित सभी शिक्षक और लगभग 300 छात्र छात्राएं अनुशासित ढंग से सूर्य नमस्कार में सम्मिलित हुए कार्यक्रम के प्रारम्भ मे कलेक्टर अक्षय प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओंं से बात करते हुए सीएम राइज पटेल स्कूल में उनके अनुभवों पर चर्चा की सभी छात्रों ने अपने बीच कलेक्टर साहब को पाकर खुशी से बात चीत की
अंत में सभी को स्वल्पाहार वितरित किया गया तथा मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव का भोपाल से प्रसारित संदेश सभी के द्वारा सुना गया तथा सभी छात्रों एवं अतिथियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं योग प्राणायाम सामुहिक रुप से किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें