शिवपुरी। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन का वी.टी.पी.स्कूल में शनिवार को सम्मान किया गया।
45 वर्ष के शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के स्वर्णिम व उपलब्धियो भरे कार्यकाल में 65 से अधिक शिवपुरी जिले के टेबल टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व कर शिवपुरी का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुके हैं। 75 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वी.टी.पी. हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन को टेबल टेनिस में अभूतपूर्व शानदार उपलब्धियो के लिए श्रीफल व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 85 वी सब जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में शिवपुरी के कुल 7 खिलाड़ी व शालेय राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दो कुल 9 खिलाड़ी इस बीते वर्ष में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कई राज्यों के खिलाड़ी को हराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें