शिवपुरी l देशभर में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत ग्राम बीरा स्थित श्री विष्णु विद्या मंदिर स्कूल में भी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। स्कूल के संस्थापक श्री प्रमोद दुबे ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि देश में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के लिए बलिदान करने वालों से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है ताकि हम भी देश के विकास में भूमिका निभा सके। साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने देश के विकास में हर नागरिक से भूमिका निभाने का आह्वान किया है ऐसे में हमें शिक्षा के माध्यम से देश की प्रगति-विकास में नए आयाम स्थापित करने होंगे।इस अवसर पर बच्चों द्वारा दी गई उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए उन्हें पुरुस्कार वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्राचार्य मयंक दुबे,भाजपा नेता प्रतीक शर्मा,बंटू राय,शिक्षक अभिषेक शर्मा,धनपाल यादव,आकाश ओझा,शिक्षिका नगमा खान और यशिका मिश्र आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें