शिवपुरी। यातायात सप्ताह के तीसरे दिन आज यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं उनकी टीम रवि रजक के निवास पर पहुंची जहां उन्हें दो हेलमेट प्रदान किए। यहां आपको बता दें कि पिछले वर्ष 23 जनवरी 2023 को ककरवाया तिराहे पर रवि रजक के पिता स्वर्गीय श्री राकेश रजक उम्र 45 वर्ष, रवि के दादाजी स्वर्गीय श्री मुरारी रजक उम्र 65 वर्ष, रवि के मामा जी का लड़का स्वर्गीय पंकज रजक उम्र 18 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वह एक मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट तीन लोग सवार थे।उन तीनों लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। आज हमारे द्वारा उनके घर पर जाकर उन्हें हेलमेट प्रदान भी किए गए एवं हमेशा मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट धारण करने के लिए भी कहागया। रवि रजक ने बताया कि ककरवाया पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं है एवं अन्य सेफ्टी फीचर्स भी वहां होना चाहिए। यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में NHAI को इस संबंध में पत्र भी जारी किए गए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं।धमाका की राय हैं की केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस संबंध में पत्र लिखा जाए जिसमें खूबत घाटी के अंधे मोड़ का जिक्र भी किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें