Responsive Ad Slot

Latest

latest

कलेक्टर रवींद्र कुमार ने दिए टिप्स, मड़ीखेड़ा बहुग्राम ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के लिए अनुसूचित जनजाति युवाओं का आवासीय कौशल प्रशिक्षण संपन्न

सोमवार, 8 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मड़ीखेड़ा बहुग्राम ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के लिए अनुसूचित जनजाति युवाओं का आवासीय कौशल प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान रागाँ प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिवपुरी, जिला कलेक्टर शिवपुरी, मध्यप्रदेश रोज़गार एवं प्रशिक्षण परिषद (अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत संस्थान) भोपाल, मप्र जल निगम शिवपुरी और लार्सन एंड टुब्रो के सहयोग से; शिवपुरी जिले की मड़ीखेड़ा बहु ग्राम जल आपूर्ति योजना के लिए विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान रागाँ प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिवपुरी संस्थान द्वारा जिला शिवपुरी के सहरिया अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिए एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त योजना के लिए वेंडर एलएंडटी को मेसन कंक्रीटिंग, प्लंबर, बार बेंडर और स्टील फिक्सर, बढ़ई कार्य के लिए 610 जनशक्ति की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर शिवपुरी श्री रवीन्द्र चौधरी द्वारा यह निर्देश है की शिवपुरी जिले की ग्रामीण जल आपूर्ति प्रोजेक्ट में जिले के ही अनुसूचित जनजाति के युवाओं को प्रशिक्षण के पश्चात् नियोजन किया जाना है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद, यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी सभी सफल प्रशिक्षुओं को मडीखेड़ा बहु ग्राम  जल आपूर्ति योजना के वेंडर (एलएंडटी) के कार्यबल में स्थाई नियोजन भी सुनिश्चित करेगा। इस आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी ने शिवपुरी जिले के अनुसूचित जनजाति सहरिया युवा अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न व्यवसायों (ट्रेड्स) में कौशल जनशक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु मैपसेट भोपाल के आर्थिक सहयोग से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 8 जन 2024 से संस्था परिसर में प्रारंभ करने जा रहा है। मैपसेट भोपाल ने उद्योग आधारित प्रशिक्षण को मंजूरी दी है, और निम्नलिखित व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जनजाति के पांच सौ युवाओं के प्रशिक्षण का आदेश जारी कर दिया है: -
1. मेसन कंक्रीट - अवधि- 400 घंटे।लक्ष्य- 200 प्रशिक्षु
2. बार बेंडर और स्टील फिक्सर - अवधि- 390 घंटे। 100 प्रशिक्षु
3. सहायक शटरिंग बढ़ई - अवधि- 350 घंटे। 100 प्रशिक्षु
4. प्लंबर जनरल - अवधि 410 घंटे। 100 प्रशिक्षु
मैपसेट द्वारा संस्थान के साथ एक अनुबंध निष्पादित किया गया है, जिस के अंतर्गत संस्थान को अनुसूचित जनजाति के युवा अभ्यर्थियों के लिए आवासीय कौशल जनशक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया जाना है। इस हेतु मैपसेट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहने, भोजन एवं प्रशिक्षण की राशि का भुगतान किया जाना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की कौशल विकास योजना दिनांक 1 जनवरी 2021 की अधिसूचना के तहत संचालित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण 8 जनवरी 2024 से शुरू होगा।
इस प्रशिक्षण के उद्घाटन पर संस्थान के संचालक डॉ राकेश सिंघई ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए मप्र जल निगम ने 60 सहरिया एसटी युवाओं की सूची उपलब्ध कराई है। जिला कलेक्टर शिवपुरी श्री रवीन्द्र चौधरी स्वयं लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और इस प्रशिक्षण के लिए मैपसेट के पिछले अनुभव का उपयोग कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण एक वर्ष तक चलेगा। सभी प्रशिक्षण कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमओएसडीई), भारत सरकार के सामान्य लागत मानदंडों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। सभी सफल अभ्यर्थियों को मैपसेट और आरजीपीवी की घटक संस्था अर्थात् यूआईटी शिवपुरी एक संयुक्त प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे जिस से इन अभ्यर्थियों को भविष्य में उद्योग जगत में एक साधारण श्रमिक से बढ़कर कुशल श्रमिक के रूप में नियोजन हो सकेगा। इस प्रमाण पत्र से इन युवकों को कुशल श्रमिक के रूप में वेतन की बढ़ोतरी के साथ-साथ नियोजन में स्थायित्व भी मिल सकेगा। श्री सिंघई ने आह्वान किया की अनुसूचित जनजाति के सभी नवयुवकों को इस निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के आगे आना चाहिए, एवं इस हेतु कार्यक्रम संयोजक श्री प्रियंक लोहिया फ़ोन नंबर 7828530407 को संपर्क करें।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129