ग्वालियर। 22 जनवरी का सभी को इंतजार है क्योंकि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, पूरे भारत में 22 जनवरी की तैयारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने मिल रहा है। इसी को लेकर अयोध्या से ग्वालियर पहुंचे अक्षत कलश के माध्यम से आए हुए अक्षत को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, यह अक्षत वितरण कार्य 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। इसी श्रृंखला में ग्वालियर के सिकंदर कंपू क्षेत्र में भी विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति शाखा की विभाग संयोजिका ग्वालियर कीर्ति राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर अक्षत वितरण किये और लोगों से उस दिन दीपावली जैसा ही त्योहार मनाने का आग्रह किया। श्रीमती कीर्ति राठौर ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि 500 वर्ष बाद भगवान श्री राम एक बार पुन: अपने घर अयोध्या राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं तो हम सभी लोग सभी घरों में जाकर लोगों को अयोध्या से अक्षत कलश के माध्यम से आए हुए अक्षतो प्रदान कर उनसे निवेदन कर रहे हैं कि वह उस दिन अयोध्या से आए छायाचित्र को प्रभु श्री राम के चित्र को पूजाघर में रखें, घर में पकवान बनाएं और दरवाजे पर 5,11,21 जितने श्रद्धा हो दिए जलाएं और धूमधाम से लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हमारे द्वारा रोजाना लगभग 400 से 500 घरों में अक्षत वितरण किया जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ श्रीमती सपना शर्मा ममता शर्मा, राम श्री कुशवाहा, श्रीमती देवी रजक, बाथम अम्मा, करण दीप सिंह राठौर, गौतम रजक,विनय भार्गव,कनक भार्गव,मोहित बाथम,अमन यादव,पंकज आहूजा, आदि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें