उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ को किया सम्मानित
मतदाता सूची कार्य एवं निर्वाचन की गतिविधियों में बीएलओ द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बी एल ओ को सम्मानित किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी बीएलओ को कलक्टर रवींद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। ये शिवपुरी जिले के लिए एक उपलब्धि रही है। शिवपुरी के विधानसभा क्षेत्र पिछोर के मतदान केंद्र क्रमांक 169 मायापुर के बी एल ओ सुमित कुमार गुप्ता राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किये गए है। निर्वाचन कार्य में मतदाता सूची कार्य के लिए बी एल ओ सुमित कुमार गुप्ता को राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। शिवपुरी जिले के एकमात्र बी एल ओ हैं जिन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें