अयोध्या। देश ही नहीं विदेश भी भारत के अयोध्या नगरी की तरफ देख रहा हैं। 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ पहुंचा हैं। ऐसे में हर तरफ उत्सव सा माहौल हैं। जिन्होंने भगवान राम के मंदिर की जंग लड़ी उनमें लाखों लोग शामिल हैं। उनमें से एक पीएम नरेंद्र मोदी जी और कैलाशवासी अम्मा महाराज श्रीमंत विजया राजे सिंधिया की इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी एक वीडियो ने यादें ताजा कर दी हैं। उनकी लाडली सुपुत्री और एमपी सरकार में लगातार मंत्री रहीं श्रीमत यशोधरा राजे सिंधिया ने इसी वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया हैं। इस लिंक पर क्लिक कर सुनिए अम्मा महाराज को
जब तक मन में ‘राम’ रहेगा
मोदी जी का नाम रहेगा!
आज से 35 साल पहले @narendramodi जी राम रथयात्रा के कुशल सारथी थे और अब उनके दृढ़ संकल्प से अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर का लोकार्पण होने जा रहा है। भावुकता से भर देने वाले इस क्षण में मुझे अम्मा की बेटी होने पर गर्व है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें