शिवपुरी। नगर पालिका के नलकूपों के संधारण कार्य का ठेका मेसर्स समाधियां कार्पोरेशन को दिया गया था जिसके बाद लगातार फर्म को परेशान किए जाने की खबरें आती रहीं। पुराने काकःश और नपा का सालों से चीर हरण करते आ रहे ठेकदारों को ये फर्म नागवार गुजरी। जिसके चलते उसे टारगेट किया गया। नतीजे में तकरार गहरी हो गई अब वही फर्म और नपा आमने सामने हैं और कलेक्टर सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मेसर्स समाधिया कॉपोरेशन के संचालक ने वैधानिक सूचना पत्र भेज दिया हैं। जिसमें लिखा हैं की प्रेषित सूचना पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा अवैधानिक रूप से दिनाक 5/01/2024 की जो निविदा सूचना न्यूज पेपर में जारी की गई वो गलत जारी गई जिसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए जबकि हमारी फर्म का कार्यादेश एवं अनुबंध एक वर्ष के लिए किया गया था बिना किसी अनुबंध रद्द एवं भुगतान के निराकरण के आपके द्वारा एनआईटी अवैधानिक है हमारा अनुबंध अस्तित्व में रहते हुए आप सूचित के बिना किसी सूचना के उक्त पूर्व से कार्य कर रही फर्म को का कार्य अस्वीकार या समाप्त , निराकरण ना करना आप सूचित की संदर्भित एनआईटी दिनाक 05/01/2024 अवैध एवं निरर्थक है आप सुचितगण को सूचना पत्र के मध्य से सूचित किया जाता है सूचक के फर्म अभी अस्तित्व में होकर कार्य करने के अधिकार को प्रभावित किए बिना एव भुगतान , जोखिम ,लागत ,का निराकरण किए बिना अवैध रूप से जारी एनआईटी को बापिस तत्काल लिया जावे यदि सूचना पत्र प्राप्ति होने के बावजूद आपके द्वारा एनआईटी बापिस नही की जाती तो सूचक के फर्म को दिए गए नुकसान की जिम्मेदारी , दायित्व आप सूचित की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें