शिवपुरी। गणतंत्र दिवस परेड में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी तथा प्लाटून के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विगत दिवस 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस जिला स्तर पर स्थानीय पोलो ग्राउंड में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें जिला स्तर पर लगभग 14 विभिन्न दलों ने परेड में भाग लिया ! परेड की सलामी जिला कलेक्टर शिवपुरी रवींद्र कुमार द्वारा ली गई !उक्त परेड में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी तथा प्लाटून के एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया! इस अवसर पर जिला कलेक्टर शिवपुरी द्वारा प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर अफसर नमन प्रताप सिंह को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की इस उपलब्धि पर 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल सुदिप्ता घोष, सूबेदार मेजर जयराम जाट, महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना ,कैप्टन गुलाब सिंह जाटव ,लेफ्टिनेंट किरण , जन भागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार तथा बटालियन सिविल स्टाफ तथा समस्त स्टाफ ने एनसीसी कैडेट को बधाई दी !
प्रतिवर्ष महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेते हैं तथा शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें