कैमरे पड़े खराब, कैसे आयेंगे हत्थे
बताया जा रहा हैं कि शनिवार रविवार की दरम्यानी रात 5-6 चोर एक ट्रक लेकर कोतवाली क्षेत्र के बायपास पर पहुंचे। जहां चोरों ने दो बाइक स्टार गोल्ड होटल से चोरी करते हुए घटना को अंजाम देना शुरू किया। इसमें से एक बाइक चौकीदार मनीष खरे की थी। चोरों ने ग्वालियर बायपास निवासी कुनाल कुशवाह की बाइक चोरी कर ली, इसके साथी कुलदीप कुशवाह और अमरीश यादव की बाइक भी चोरी हुई है। कुलदीप कुशवाह 26 जनवरी को ही नई बाइक खरीदकर लाया था बताया गया है कि चोर कंट्रोल रूम के सामने से भी एक बाइक चुरा ले गए। चोरों ने सभी बाइकों को चोरी किया फिर बाद में उन्हें ट्रक में रखकर अपने साथ ले गए। अब तक दो स्प्लेंडर, दो पल्सर और एक बुलेट बाइक चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई जा चुकी है। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। हालाकी पुलिस की तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे कई जगह खराब होने से पुलिस को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें