कुछ इसी तरह की तारीफ वाली सेवा का नजारा धमाका ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर अपने कैमरे में कैद किया। जब सामाजिक संस्था जैन मिलन की टीम रेलवे स्टेशन पर दिखाई दी। हमने पूछा तो मुकेश जैन खरई ने बताया की जैन मिलन शिवपुरी ने जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरण की शुरुआत की हैं। कंबल, टोपा, मोजा, रजाई आदि के साथ ही ड्राई फ्रूट आदि का वितरण भी किया जा रहा है। इस टीम में जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज जैन, नरेंद्र जैन चेत्रीय चेयरमैन, पवन जैन, भानु प्रकाश जैन क्षत्रिय उप मंत्री, विकास जैन मंत्री, प्रमोद जैन चेयरमैन, सतीश पंचरत्न चेयरमैन आदि शामिल हैं। सुनिए क्या बोले जैन मिलन शिवपुरी संस्था के पदाधिकारी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें