शिवपुरी। शहर में कुछ सामाजिक संस्थाएं समाजसेवा का ढोल पीटती हैं। सरकार की सामग्री और सरकारी अमले की मौजूदगी में अपनी संस्था का बैनर लगा देती हैं लेकिन इससे इतर कुछ संस्था सालों से दबे पांव जनसेवा समाजसेवा करती चली आ रही हैं। इसमें सबसे पहला नाम हैं मानवता संस्था का। जो मुक्तिधाम में हरियाली की चादर फैलाए हुए हैं तो अंतिम संस्कार की सामग्री, लकड़ी और उठावनी का प्रबंध जुटाती हैं। इतना ही नहीं मानवता संस्था के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी घने कोहरे और सर्दी में सुबह 7:00 बजे मरीज को व अस्पताल के स्टाफ को गरमा गरम चाय पलंग पर ही उपलब्ध कराती है लगभग 400 कप चाय बनाकर केटलीयो मे भर कर प्रत्येक वार्ड मे मानवता के सदस्य जाते है यह कार्य संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसंबर से फरवरी तक किया जाता है विदित हो कि मानवता संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को ₹5 में भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है मानवता के सदस्य सुबह के समय मरीज को चाय उपलब्ध कराते हैं तथा साथ ही खाने के कूपन के लिए आवाज लगाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें