
धमाका ग्रेट: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त घर-घर अक्षत वितरण किए गए
शिवपुरी। प्रभु श्री राम के आने की खुशी हर तरफ छाई है और हर तरफ आमंत्रण दिए जा रहे हैं। ऐसे ही शहर के गांधी कॉलोनी में, कॉलोनी वाशियो द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के निमित्त घर-घर अक्षत वितरण किए गए जिसमें सभी से आग्रह पूर्वक निवेदन किया गया की आपको सबको घर-घर में 22 जनवरी को दीपावली उत्सव मनाना है घर में दिए जलाने हैं झालर लगानी है पटाखे चलाने हैं और दोपहर में लाइव टेलीकास्ट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का परिवार सहित मिलकर देखना है, जैसे श्री राम 14 वर्ष के बाद वनवास से आए थे हम लोग दीपावली मनाते हैं इसी प्रकार 500 सालों बाद श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है उसको हम दीपावली के रूप में सब अपने परिवार सहित मिलकर मनाएं ऐसा हवन करें सब भाई साथ मिला के राम मंदिर की खुशी दीपावली के रूप में मनाए। ऐसे ही आज गांधी कॉलोनी वासी योगेश मिश्रा, विशाल भसीन, दीपू चौबे ,संदीप भार्गव (पूर्व पार्षद एवं उपाध्याय भाजपा नगर मंडल), यश भार्गव ,अप्पू गॉड, पिंकू शर्मा,सोनू रजक , वैष्णो मंदिर के पुजारी, आदि लोग इस कार्य में उपस्थित थे, अक्षत वितरण कल भी किया जाएगा रविवार को भी किया जाएगा, बाकी सब लोगों से भी आग्रह है कि सुभ कार्य में सभी लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें