शिवपुरी। श्रीमंत महाराज साहब के शिवपुरी से चुनाव नहीं लड़ने के बाद शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की व्यवस्थाएं ठप होकर रह गई हैं। ये बात शिवपुरी के संत समाज ने कही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर साधु संतों के सम्मान की बात कर रही है और संतों के सम्मान में बड़ी बड़ी बातें कर रही हैं वहीं दूसरी ओर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में शिवपुरी के एक संत पिछले 45 दिन से पलंग पर पड़े हैं। जिनका बाद हैं महंत कमलगिरी गोस्वामी जो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। जबकि उनका ऑपरेशन कर दिया जाए तो वे ठीक हो सकते हैं लेकिन मेडिकल विभाग के डॉक्टर उनका ऑपरेशन नहीं कर रहे। इस मामले को लेकर संत समाज में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें