Responsive Ad Slot

Latest

latest

करैरा में लगा शिविर, हुई कैंसर जांच, अतिथियों ने आयोजन सराहा

शनिवार, 20 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति एवं तथागत् फाउडेशन का नि:शुल्क  केंसर रोग परिक्षण शिविर सम्पन
शिवपुरी 20 जनवरी 2024। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा में स्वास्थ्य विभाग एवं तथागत् फाउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में  नि:शुल्क केंसर रोग परिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 192 संभावित केंसर रोगियो ने अपना पंजीयन कराया। खराब मौसम के बावजूद शिविर में रोगियों की लंबी कतार शिविर समाप्ति तक बनी रही। अतिथियों ने कैंप आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की। शिविर में लैब परीक्षण उपरांत 2 लिरिग्स,02 एडवांस मुख कैंसर व 01 ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित पेंशट पाए गए। 
शिविर में मुख्य अतिथि करैरा विधायक रमेश खटीक रहे तथा अध्यक्षता डीआईजी आईटीबीपी सुरेन्द्र खत्री ने की। विशिष्ट अतिथि तथागत् फाउडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदोरिया, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. पी.के. खरे, प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रदीप शर्मा रहे। 
_उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले में केंसर रोग निदान हेतु समस्त *विकासखंडों में विशेष कार्य योजना बनाकर शिविर आयोजित किये जाने के निर्देश जिला  कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी* द्वारा दिये गये थे । इसी तारत्मय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में केंसर रोग परिक्षण एवं निदान शिविर आज 20 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया।_
_शिविर का शुभारंभ भगवान बुद्ध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में सर्व प्रथम स्वा्गत वक्तव्य देते हुए *आलोक एम इंदोरिया* ने कहा कि केंसर रोग का नाम सुनकर ही लोग भयभीत हो जाते है । इस रोग से डरने की आवश्यकता नही है। यदि इस रोग की समय पर  पहचान कर ली जाये तो इसका उपचार संभव है। तथागत् फाउडेशन इस दिशा में आप सभी के सहयोग से उल्लेनखनीय कार्य कर रहा है निश्चित रूप से आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम सामने आयेगे।_
_शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक रमेश खटीक ने कहा कि *मध्यप्रदेश सरकार को केंसर रोग के निदान के लिए और प्रभावी कदम उठाऐ जाने की आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जन स्वास्थ्य सेवा के लिए यदि क्षेत्रवासियो को कोई भी सेवा की आवश्यकता हो वह तत्पर तैयार रहेंगे। शिविर को  अध्यक्षी आसंदी से डीआईजी आइटीबीपी सुरेंद्र खत्री ने कहा  कि यह एक बहुत अच्छी पहल है और इसका लाभ सभी नागरिकों को लेना चाहिए खासकर  महिलाओं को आगे आकर चिकित्सकों को अपनी समस्या बताना चाहिए ताकि समय पर उसका निदान हो सके। जन सेवा के पुनीत कार्य में आईटीबीपी हमेशा सहयोग के लिए तत्पर हैं।
शिविर में उपस्थित अतिथि एवं जन समुदा‍य का आभार प्रगट प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा, डा. अखिलेश शर्मा, द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन  स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा ने किया । शिविर में केंसर हॉस्पिटल ग्वालियर से आये मुख् रोग विशेषक  डा. सुहास मगरुलकर*, केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित, स्त्री रोग एवं केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा शिवहरे, ने रोगियो का परिक्षण किया। शिविर में महिला रोगियो की संख्या खासी रही। शिविर में बिशेष सहयोग गायत्री परिवार शिवपुरी का रहा।
शिविर में विशेष रूप से पूर्व सिविल सर्जन डॉ पीके खरे, राहुल गंगवाल, राजेंद्र राठौड़, संतोष शिवहरे, रवि गोयल, राजेंद्र गुप्ता, हरवीर सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे।
मेंहगी जांचें हुई नि:शुल्क
तथागत् फाउडेशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित निशुल्क केंसर रोग निदान शिविर में केंसर के परिक्षण के लिए होने वाली मेंहगी जांचे भी नि:शुल्क की गई । जिसमें विशेष रूप से महिलाओ में पाये जाने वाले स्तन केंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन भी उपलब्धि कराई गई।यह चलित मैमोग्राफी मशीन तथागत के सदस्य समाज सेवी लवलेश जैन चीनू के सहयोग से उपलब्ध रही। शिविर में 12 महिलाओ ने कराई मेमोग्राफी जांच , 01की हुई वाय ऑफ सी जांच, एफ.एन.ए.सी. जांच 8, पेपस्मीयर जांच 20, सी.बी.सी. 15 जांचें नि:शुल्कि की गई । 
कलेक्टर का नवाचार कैंसर रोगियों के लिए बरदान
शिवपुरी जिले में कैंसर रोग के मरीजों को उपचार मिल सके इस उद्देश्य से कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया नवाचार कैंसर रोग निदान शिविरों का आयोजन बरदान के समान साबित हो रहा है। जिले में 4 कैंसर रोग निदान शिविर का आयोजन हो चुका है। जिसमें बड़ी संख्या में स्क्रीनिंग की जा कर कैंसर रोगियों का चिन्हांकन किया जा चुका है। इतना ही नहीं कैंसर हास्पीटल ग्वालियर के सहयोग से उन्हें निशुल्क आपरेशन भी उपलब्ध कराया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129