शिवपुरी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान आखिर सच साबित हुआ और मंगलवार की सुबह जोरदार बारिश हुई। ग्वालियर में भी रात से जोरदार बारिश शुरू हुई और सुबह तक जारी रही। इधर अंचल के साथ शिवपुरी भी तर व तर हो गई। ग्वालियर बायपास पर केमरे के कमाल हीरो समर अली ने धमाका के लिए बारिश को केमरे में कैद किया।
मावट की बताई जा रही इस बारिश से सर्दी में तड़का लगा तय हैं जबकि खड़ी हुई सरसों के साथ अन्य फसल पर भी अलग अलग नफा नुकसान हो सकता है।
मावट की बताई जा रही इस बारिश से सर्दी में तड़का लगा तय हैं जबकि खड़ी हुई सरसों के साथ अन्य फसल पर भी अलग अलग नफा नुकसान हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें