शिवपुरी। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातक महाविद्यालय कोलारस, शिवपुरी में पदस्थ अतिथि विद्वान डॉ.रामजी दास राठौर द्वारा वाणिज्य विभाग के बीकॉम में अद्यनरत विद्यार्थियों के लिए क्रैश कोर्स प्रारंभ किया गया है।क्रैश कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ रामजी दास राठौर ने बताया कि बीकॉम के विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य बना सकें इसलिए इस कोर्स को प्रारंभ किया गया है यह क्रेश कोर्स 15 मार्च 2024 तक चलाया जाएगा । इस क्रैश कोर्स में पाठ्यक्रम में शामिल आवश्यक बिंदुओं का अध्ययन विद्यार्थियों को कराया जाएगा। इस क्रैश कोर्स में प्रतिदिन उपस्थित विद्यार्थियों को उपस्थित के 10 अंक प्राप्त होंगे।प्रति तीन दिवस की उपस्थित पर एक अंक प्रदान किया जाएगा।
महाविद्यालय में प्रवेशरत विद्यार्थियों की उपस्थिति विश्वविद्यालय नियमानुसार काफी कम है। इस क्रैश कोर्स के माध्यम से उनकी उपस्थिति भी पूर्ण हो सकती है। अतः बीकॉम में प्रवेश प्राप्त समस्त विद्यार्थी क्रैश कोर्स की कक्षाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपना बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें