
लायन क्लब शिवपुरी साउथ ने माधव चौक पर घी के दिए जलाकर मनाई दिवाली
शिवपुरी। बीती 22 जनवरी की शाम राम जी के आगमन के उपलक्ष में लायन क्लब शिवपुरी साऊथ ने माधव चौक पर घी के दिए जलाकर दिवाली मनाई, साथ ही चौराहे से गुजरने वाले सभी को राम नाम का चन्दन से तिलक किया, संस्था का ये कार्यक्रम अनवरत 3घण्टे चलता रहा, लोगों में तिलक लगाने और लगवाने का उत्साह देखते ही बनता है, उसके पश्चात मंदिर पर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया! इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपना भरपूर समय और योगदान दिया, शिवपुरी शहर में मिनी अयोध्या सा एहसास हुआ, लायन अध्यक्ष कोमल राणा, सचिव लायन सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष लायन मोनिका जैन, लायन राज आलोक बिन्दल, लायन मुकेश गोयल, लायन जे पी जैन, लायन जीतेन्द्र सिंह राणा, लायन प्रीति दीपेश अग्रवाल, लायन नीतू पवन गुप्ता , लायन नीलम सुनील भिसानी, लायन रविंद्र गोयल, लायन शोभा पारस जैन, लायन मयंक भार्गव, लायन सौरभ सांखला,लायन गंगाधर गोयल,लायन सुरेखा जयदीप महेशवरी, लायन कुसुम गिर्राज ओझा, लायन परिवार के सदस्य सपरिवार उपस्थित थे, सबने राम नाम के नारे लगाए!

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें