30 जनवरी स्व श्री महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह द्वारा गांधी जी को याद करते हुए कहा व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है लेकिन उनके विचारों की नही, गांधी कभी मरा नहीं करते, गांधी अमर हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अनुज परमार, प्रवेंद्र लोधी, कुणाल यादव समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें