नरवर। नरवर तहसील स्थित शिवपुरी जिले के एकमात्र नवोदय विद्यालय स्कूल पनघटा में 23 जनवरी को प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के 131 विद्यार्थियों ने जिनमेँ 66 छात्रा /65 छात्र ने सहभागिता की जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आर कृष्णा ने बताया कि इस उत्सव में विद्यार्थियों ने मुझे प्रेरणा स्कूल की भ्रमण हेतु चयनित क्यों ना होना चाहिए तथा 20-47 में मेरे सपनों का विकसित भारत विषय पर निबंध लेखन कविता लेखन अथवा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेना था सभी विधाओं के परिणाम हेतु 8 निर्णायक नियुक्त किए गए थे पहले चरण में से 30 विद्यार्थी 15 छात्र 15 छात्र चुने गए इसके पश्चात निर्णायकों ने उनका साक्षात्कार लिया अंतिम चरण में दो विद्यार्थी एक छात्र छात्रा का चयन किया जाएगा जो गुजरात के मेहसाणा जिले की बड़नगर में स्थित प्रेरणा स्कूल में सात दिवस कार्यशाला में सहभागिता करेंगे उक्त प्रेरणा उत्सव शिविर में नरवर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामकिशन शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संवाद मित्र, मनोज शर्मा की रिपोर्ट नरवर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें