शिवपुरी। शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर पर श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फूल बंगला, विशाल भंडारा, इत्र वर्षा, झांकियों के साथ साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया।
समिति से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी नारायण मंदिर पर प्रति माह अमावस्या के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। वही बीती रात 500 वर्षो बाद अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जहां मंदिर पर शानदार आतिशबाजी के साथ साथ फूल बंगला, इत्र वर्षा, भंडारा, श्रीकृष्णा इवेंट की सुंदर झांकियों व आर्केस्ट्रा पर भजनों का आनंद लिया गया। जिसमें विपिन सेन, विशाल पराड़कर, सुनील, जैक्सन श्रीवास्तव, मनोज , राहुल, रजनी व मुकेश आचार्य ने एक से बढ़कर एक भजन गाए। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ने किया। देर रात तक चले कार्यक्रम में समिति के रिंकेश ठेईया, कल्याण अग्रवाल, सतेंद्र सेंगर, मनोज शर्मा, सोनू अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, मुकेश गोयल, दीपक अग्रवाल, मोनू जैन , प्रवीण अग्रवाल, सहित समिति के अन्य कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें