एसएसपी चंदेल ने लगवाए थे केमरे
आपको बता दें की नगर में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने ये केमरे लगवाए थे जिससे कोई भी घटना होते ही अपराधी पकड़े जाते थे। उन्होंने टेकरी बाजार में भी व्यवसाई के सहयोग से केमरे लगवाए थे लेकिन उनके जाने के बाद से केमरे खराब पड़े हैं।
घटना होते ही देती पुलिस ज्ञान CCTV लगवाइए
नगर में चोरी की घटना हो तो पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी लगवाने की बात कहती है लेकिन खुद के केमरे खराब पड़े हैं उनको सुधरवाने की फिक्र नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें