जानकारी के मुताबिक सतनबाड़ा-नरवर मार्ग के बीच घनघोर जंगल में पड़ने वाले झिरना क्षेत्र में एक पेड़ पर चढ़ तेंदुए को राहगीरों द्वारा देखा गया। तेंदुआ करीब 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा हुआ हैं। देखकर लग रहा हैं की तेंदुआ शिकार की तलाश उंचाई से कर रहा हैं। बता दें की इस इलाके में बीते कई साल से तेंदुओं की फैमली दिखाई देती रही हैं। कई बार रात को नरवर जाते लोगों को वाहनों की रोशनी में सड़क पर आता जाता तेंदुआ दिखाई देता रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें