शिवपुरी। बच्चों का माइंड यदि इन्नोवेटिव है और न्यू क्रिएटिविटी को लेकर सजग रहता है तो उनके दिमाग में नए-नए आइडियाज आते हैं और ऐसे में अगर बच्चों के मार्गदर्शक उनके माता-पिता बन जाए तो फिर उन बच्चो के लिए कुछ भी करना कठिन नहीं होता। ऐसे ही एक भाई बहन है देव और दृष्टि जो सनी कंप्यूटर के संचालक सनी गुप्ता के पुत्र और पुत्री हैं उनके द्वारा कुछ ना कुछ इन्नोवेटिव कार्य किए जाते रहते हैं जैसे कि गणेश महोत्सव में मिट्टी के गणेश जी घर पर ही बनाना दीपावली पर डिजाइंदर रंगोली बनाना, और घर की कतरन और यूजलेस समान से ही घर को सजाना इनकी हॉबी है। कड़कडाती ठंड को लेकर उनके द्वारा अब कुत्तों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए घर बनाया गया है यह घर जितना सुंदर है उतना इसमें विशेषताएं भी हैं घर में नीचे गद्दे की जगह बोरियां बिछाई गई हैं। घर को झोपड़ीनुमा बनाया गया है और ऊपर से पानी ना गिरे इसके लिए उस पर पॉलिथीन भी डाली गई है। जानकारी देते हुए सनी गुप्ता ने बताया कि घर पर ट्रेड मिल मशीन आई थी उसका मजबूत पुट्ठा लेकर बच्चों ने इस घर को बनाया है। फिलहाल बच्चों द्वारा बनाए गए इस घर में कुत्तों के छोटे-छोटे बच्चे आराम कर अपनी ठंड को अच्छे से काट रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें