शिवपुरी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शुभारंभ 22 जनवरी को होने जा रहा है। अयोध्या से करीब 600 किमी दूर शिव की नगर शिवपुरी में भी इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर आम लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। रामभक्त शहर की गलियों से लेकर मोहल्लों में घर-घर जाकर पोटली में पीले चावल व आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं तो वहीं लोगों में भी राम के धाम का आमंत्रण पाकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार को शहर के सिद्धेश्वर कॉलोनी क्षेत्र में रामभक्तों का हुजूम जब आमंत्रण देने क्षेत्र में पहुंचा तो न केवल आम लोगों ने उत्साहित होकर उनका स्वागत किया, बल्कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी खुशी व्यक्त की। इस दौरान महिलाओं ने ढोल की थाप पर मंगल गीत गाए और नाच गाकर अपनी खुशी जताई । आमंत्रण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद अजय भार्गव, एडव्होकेट भान, अमित सिरोठिया, दीवान शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पवन शर्मा, हरि गोविंद रावत, चंद्रेश चतुर्वेदी, ईशू आनंद शर्मा सहित बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप सिंह चौहान, रामस्वरूप गुर्जर, आनंद अनिल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें