इसके पहले पूरा नगर फिर दिवाली मनाने को आतुर हैं। तैयारी पूरी कर ली गई हैं। हर गली, मोहल्ले, चौबारे, चौराहे, रास्ते श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जगमग हो उठे हैं, दिन से लेकर रात तक उत्सव की तयारी हैं, जगह जगह प्रसादी के वितरण होंगे, नगर दुल्हन सा सजा दिया गया हैं। हर जगह मेरे राम आयेंगे की ध्वनि गुंजायमान हैं।धमाका टीम की तरफ से आप सभी पाठकों को बधाई जय जय श्रीराम। तो फिर घर से ठीक दस बजे निकलिए, नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित भंडारे, प्रसाद वितरण का आनंद लेते हुए प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होइए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें