Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में आयोजित इंटरसिटी फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, दिल्ली विजेता, शिवपुरी उप विजेता

रविवार, 14 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में आयोजित इंटरसिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस विशाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दिल्ली टीम विजेता और शिवपुरी की टीम उपविजेता रही। ये आयोजन बीते कई साल से फुटबॉल  खेल को बढ़ावा देने के लिए इंटरसिटी ट्रेवल्स के संचालक हरि प्रकाश दुबे द्वारा आयोजित किया जाता है। 
कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति इंटर सिटी फुटवाल प्रतियोगिता का पोलोग्राउण्ड मैदान में 11 जनवरी को शुभारभ हुआ था। चार दिनों तक चली प्रतियोगिता का आज रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। इतना ही नहीं फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पत्रकारों एवं आयोजन से जुड़े लोगों का भी सम्मान समापन अवसर पर किया गया।
इन टीमों ने लिया भाग
इस भव्य फुटबॉल प्रतियोगता में नॉर्थन क्लब दिल्ली, झांसी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ब्याबरा, गुना, शिवपुरी हिंद क्लब, बापू एवं अन्य अन्य टीमों ने भाग लिया।
विजेता हुए पुरस्कृत
 विजेता टीम को पुरूस्कार स्वरूप प्रथम पुरस्कार नगर राशि 21000 एवं द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम को नगद राशि 11000 व आकर्षक शील्ड क्लब अध्यक्ष हरि दुबे, उनकी पत्नी सारिका दुबे, सचिव मुकेश वशिष्ठ, डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, सीएमओ सौरभ गौड, राजेंद्र शर्मा ग्वालियर आदि ने प्रदान की।
नगर के ओल्ड गोल्ड किए गए सम्मानित
इस आयोजन को खास बनाने में आयोजकों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने नगर के ओल्ड गोल्ड यानी पुराने दिग्गजों को अलग अलग केटेगरी में सम्मानित किया। इस क्रम में गुना, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल आदि नगरों से आए खिलाड़ी, कोच आदि को पुरस्कृत किया गया। 
इनकी रही भूमिका
 इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में क्लब अध्यक्ष हरि दुबे, उनकी पत्नी सारिका दुबे, सचिव मुकेश वशिष्ठ, सहसचिव राम शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद पुरी गोस्वामी, पंकज पराशर, नवीन अवस्थी, देवेंद्र भार्गव, भूपेश अग्रवाल, मिताली वसिष्ठ,  राकेश लाडो, मकसूद खान, छोटे खान, गिरीश मिश्रा मामा, मुरारीलाल बापू, ब्रजेश जैन, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी दिलीप दीक्षित, एडवोकेट शफीक खान, भोलू धाकड़, मोहन गुप्ता, बलवंत परिहार, सिमरन रंधावा, अमित जैन टिकल, गोलू सकलेचा, पत्रकार विपिन शुक्ला मामा, वीरेंद्र शर्मा, मुकेश जैन, लालू शर्मा, जकी खान, मणिका शर्मा, ऋषि शर्मा आदि मौजूद रहे। 
फुटबॉल प्रतियोगिता का संचालन गिरीश मिश्रा मामा और वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खान द्वारा किया गया।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129