सिंधिया ने कहा- ये प्रचार की गाड़ी नहीं, प्रधानमंत्री का संकल्प है..
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 'एक-एक प्रशासन का अमला, एक-एक योजना के साथ इस गाड़ी के साथ चलेगा। ये प्रचार की गाड़ी नहीं है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि सौ प्रतिशत जितनी भी योजनाएं भारत सरकार की हैं, सौ प्रतिशत उसका लाभ मेरे देश के एक-एक गरीब को मिलना चाहिए।
एक जमाना था, इस देश में 65 वर्ष जहां मेरे देश के नागरिकों को, मेरे गुना के नागरिकों को प्रशासन के इर्द-गिर्द घुमना पड़ता था। लाइनें लगती थी। 5-6 दिन, सुनवाई नहीं होती थी। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो सरकार बनी है, आपको प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने होंगे, प्रशासन आपके घर पर दस्तक देगा आपकी सेवा करने के लिए।'
अयोध्या का आमंत्रण खारिज कर कांग्रेस ने पाप किया: सिंधिया
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने पर सिंधिया कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा- ट्रस्ट ने कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिया, उसे कांग्रेस नेताओं ने खारिज कर दिया। उनके इस पाप के लिए
देश की 140 करोड़ जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
अन्य अधिकारी जब सर्दी में लगे कांपने
जिले के कलेक्टर और एसपी की सिंधिया द्वारा कड़ी फटकार लगते देख दूसरे विभागों के अफसर वैसे ही कांपने लगे। विभागीय अफसरों में चर्चा होने लगी कि जब कलेक्टर और एसपी का ये हाल है तो बाकी अफसरों का क्या होगा। आपको बता दें कि सिंधिया ने जैसे ही माइक पकड़ा उन्हें अपने पास में कलेक्टर-एसपी खड़े दिखाई नहीं दिए। इसके बाद सिंधिया ने कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस को इशारा करते हुए कहा कि जाओ जाकर एसपी को बुलाकर लाओ ! सिंधिया की बात सुनकर कलेक्टर घबरा गए और दौड़े दौड़े मंच से नीचे खड़े एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बुला लाए।
इसलिए नाराज हुए द ग्रेट सिंधिया
दरअसल प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण भारत विकसित यात्रा में मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता देखी जा रही है. गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भी प्रशासनिक सुस्ती देखी गई. जिसे देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से जय श्री राम के नारे भी लगाए. वहीं जब पत्रकारों ने सिंधिया से सवाल किया कि क्या वे गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उनके पास नहीं है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में राहुल मेहमान की तरह आएंगे और मेहमान की तरह स्वागत के बाद उनकी रवानगी कर देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें