शिवपुरी। अपने लिए जिए तो क्या जिए ए दिल तू जी जमाने के लिए....कुछ लोग जिंदगी इसी अंदाज में जीते हैं। उनमें से एक हैं डेयरी व्यवसाई हरिशरण कनकने बॉबी भाई। जो साल में अधिकतम छह बार तक रक्तदान करते हैं। जी हां इसलिए की उनका रक्त ग्रुप रेयर यानी मुश्किल से मिलता हैं। बीती रात भी बॉबी ने ब्लड डोनेट किया। 2 साल के बच्चे वंश सोनी को rare group होने के कारण 4 से 6 बार तक देना पड़ रहा है। फिर भी rare group (negativ groups ) कम पड़ रहे हैं। बॉबी ने कहा की मेरी गुजारिश है स्वास्थ्य विभाग से की नेगेटिव group के donars ढूंढ़ने के लिये कोई पुख्ता मुहिम सरकार के द्वारा चलाई जाना चाहिए, क्यूँकि कई लोगों को तो पता ही नहीं होता कि वो कितने खास हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें