शिवपुरी। शिवपुरी क्लब में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का पुरस्कार वितरण श्री देवेंद्र जैन विधायक के आतिथ्य में संपन्न हुआ।जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस के दूसरे दिन सीनियर वर्ग का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें दिव्या अग्रवाल ने दिव्यांश शर्मा को 3-1 से पराजित कर जिला स्तरीय टेबल टेनिस ट्रॉफी जीती की एवं बैडमिंटन सीनियर वर्ग में करण ने पृथ्वी शर्मा को 2-0 से सीधे सेटों में जीत दर्ज कर सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता अपने नाम की।इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बच्चों का साथ देखते ही बन रहा है इसमें अभीतक लगभग 100 से अधिक मैच खेले जा चुके हैं यह प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति पर आधार पर की जा रही है ।इसमें सभी खिलाड़ियों को सहभागिता मेडल एवं सर्टिफिकेट आयोजन समिति के ओर प्रदान किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें