शिवपुरी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री सुशील अग्रवाल ने जिला कलेक्टर से संवेदनशीलता दिखाने का आग्रह किया है उन्होंने कहा कि भीषण सर्दी का दौर चल रहा है सर्द हवाओं के साथ ही तापमान 8 डिग्री से नीचे चला गया है सारे दिन कोहरा छाया रहता है तथा दृश्यता न्यून रह गई है ऐसे में विद्यालयों का समय परिवर्तन काफी नही होगा व्यवहारिक ओर मानवीय दृष्टि से एल के जी से माध्यमिक स्तर तक के छात्रों की छुट्टियां करना छात्र हित में होगा। शेष का समय 10 बजे से रखा जाना उचित होगा। स्टाफ इन दिनों में विद्यालयीन अन्य सभी तैयारी अपना पेंडिग कार्य पूर्ण करे। आशा है प्रशासन मानवीय दृष्टकोण को ध्यान मे रखते हुए एल के जी से कक्षा 8 तक के छात्रों की छुट्टियां घोषित करे यह मांग शिक्षक संघ छात्र हित एवम जनहित में प्रशासन से करता है।
कलेक्टर नहीं भोपाल से होंगी छुट्टी
आपको बता दें की शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कलेक्टरों से अवकाश संबंध में सुझाव भेजने को कहा हैं जिससे निर्णय भोपाल से लिया जा सकेगा। न्यूनतम पांच डिग्री तक आने पर ही विभाग के अधिकारियों ने छुट्टी की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें